किसान धैर्य धारण करें, फसल नुकसान का होगा बारिकी से सर्वे
गुना - कलेक्टर सहित राजस्व अमले ने गांव-गांव जाकर किया नुकसानी का आंकलन, कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा विभिन्न ग्रामों में जाकर अतिवृष्टि और बाढ़ से हुयी फसल क्षति का आंकलन किया। उन्होंने किसानों से बात करते हुए कहा कि आप लोग धैर्य धारण करें। फसलों के नुकसान का बारिकी से सर्वे होगा। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वह अमले सहित गांव-गांव जाएं और यह देखें कि सर्वे कार्य ठीक से चल रहा है या नही। कलेक्टर स्वयं गुना अनुभाग अंतर्गत ग्राम माधोपुर, सिंघाडी़, ढोलबाज तथा चक सिंघाड़ी पहुंचे। उनके साथ एसडीएम सुश्री अंकिता जैन, नायब तहसीलदार श्री रमाशंकर सिंह, पटवारी श्री महेश रघुवंशी, पटवारी श्री प्रमोद शर्मा, पटवारी श्री अजय श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक श्री जीएल भारती सहित राजस्व अमला उपस्थित रहा। कलेक्टर के निर्देश पर आरोन तहसील का अमला विभिन्न गांवों में पहुंचा। एसडीएम श्री ब्रजेश शर्मा, तहसीलदार श्री सतेन्द्र सिंह गुर्जर सहित राजस्व अमले ने विभिन्न ग्रामों का दौरा किया। एसडीएम श्री ब्रजेश शर्मा ने बताया कि आज राजस्व अमला गेहूंखेडा, रायपुरकलां, हिनौतिया, करैया, तिघराचांच, देहरीखुर्द, खासखेड़ी आदि ग्रामों में पहुंचे। उन्होंने बताया कि नदी किनारे जहां जलभराव हुआ है, वहां पर फसलों में काफी नुकसान है। फसलें पीली पड़ गयी हैं। जहां जल निकास अच्छा था, वहां पर नुकसान नही हुआ है। कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा ग्राम माधौपुर में किसानों के साथ उनके खेत पर जाकर फसलों में हुए नुकसान को देखा। फसल पीली पड़ गयी है। पानी भर जाने से तथा बीच-बीच में पौधे मर जाने के कारण फसल कमजोर हुयी है। नायब तहसीलदार राघौगढ़ सुश्री अनुकृति मिश्रा ने बताया कि उन्होंने राघौगढ़ क्षेत्र के सकतपुर, बमोरिया, भुलाय, दौराना आदि ग्रामों का सघन दौरा किया है। सकतपुर एवं बमोरिया में पार्वती नदी का पानी भर जाने से काफी नुकसान है। दौराना में पानी की निकासी न होने के कारण किसानों के खेत में पानी भरा है। भुलाय में कीड़ों के कारण फसलों में नुकसान है। कलेक्टर के निर्देश पर सभी राजस्व अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर किसानों के खेतों पर जाकर नुकसान का आंकलन कर रहे हैं।