महामण्डलेश्वर स्वामी श्री अखिलेश्वरानंद गिरि ने "जनजाति कल्याण केंद्र" द्वारा संचालित "गोशाला" का अवलोकन किया | Mahamandleshwar swami shri akhileshvaranand giri ne janjati kalyan kendr

महामण्डलेश्वर स्वामी श्री अखिलेश्वरानंद गिरि ने "जनजाति कल्याण केंद्र" द्वारा संचालित "गोशाला" का अवलोकन किया

महामण्डलेश्वर स्वामी श्री अखिलेश्वरानंद गिरि ने "जनजाति कल्याण केंद्र" द्वारा संचालित "गोशाला" का अवलोकन किया

डिंडोरी - मध्यप्रदेश गोपालन एवं पशुधन संवर्द्धन बोर्ड की कार्य परिषद् के अध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी श्री अखिलेश्वरानंद गिरि ने डिंडोरी जिले के शहपुरा जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम बरगांव में "जनजाति कल्याण केंद्र" द्वारा संचालित "गोशाला" का अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने डिण्डौरी जिले की गोसंवर्द्धन बोर्ड भोपाल द्वारा पंजीकृत 3 गोशालाओं के उपस्थित प्रबंधकों को शासन द्वारा प्रदान की जाने वाली चारे-भूसे की अनुदान राशि का चेक भी प्रदान किये। जिले के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपसंचालक डॉ एस.एस. चौधरी सहित पशु चिकित्सा अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से केंद्र में पधारे पशुपालक, गोपालकों को पशु आहार के लिये नेपियर घास के बीज दण्ड (रूट-शूट) भी निःशुल्क वितरण किये गए। केंद्र परिसर में स्वामी श्री अखिलेश्वरानंद जी द्वारा पीपल का वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय राजयमंत्री मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते द्वारा भी केंद्र की गौशाला का भ्रमण किया गया। इस अवसर पर जनजाति कल्याण केंद्र बरगांव के अध्यक्ष श्री मनोहर लाल साहू, गोशाला के प्रबंधक श्री सतीश चौबे, श्री जामसिंह , श्री किशोर गुलवानी, श्री शैलेश मिश्रा, श्री संतोष शुक्ला एवं गौशाला के मार्गदर्शक जबलपुर के पशुपालन विभाग के उप संचालक डॉ. सुनील कान्त बाजपेयी, डॉ. सौरभ गुप्ता, डॉ. मंसूरी, डॉ. दुर्गेन्द्र सिंह, डॉ. अनुराधा पटेल, प्रकाश झारिया सहित अनेक अधिकारी गण उपस्थित रहे।

गोसंवर्द्धन बोर्ड की कार्य परिषद् के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि ने केंद्र में आयोजित गोपालकों एवं पशुपालक ग्रामीण जनों की एक गोसंगोष्ठी में भाग लेते हुये उन्हें प्रदेश शासन की गोपालन एवं गोसंरक्षण की नीति एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संकल्प की जानकारी दी। शासन द्वारा प्रदेश में नवनिर्मित गोशालाओं में प्रदेश के बेसहारा,निराश्रित गोवंश को भेजने तथा गोशालाओं को संचालित करने के सूत्र भी बताये। इस अवसर पर महाकोशल प्रान्त विश्व हिन्दु परिषद् के जिला गोरक्षा सहप्रमुख श्री विनोद शिवहरे भी उपस्थित रहे जो एक सफल डेयरी संचालक हैं।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News