कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित
अशोकनगर - जिले में अन्न उत्सव की तैयारियां एवं व्यवस्थाएं व्यापक स्तर पर समय से पूर्ण की जाए। अन्न उत्सव के दिन समारोहपूर्वक पात्र हितग्राहियों को राशन का वितरण किया जाए। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्री अभय वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि अन्न उत्सव में नियुक्त नोडल अधिकारी राशन वितरण कार्य को प्राथमिकता से लें। साथ ही पात्रता पर्चियों का वितरण यदि शेष रह गया हो तो शीघ्र वितरण कराये। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत नि:शुल्क कनेक्शन उपलब्ध कराये जाने हेतु शासन के दिशा निर्देशों के कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जिले में सभी राशन दुकानों पर शासन के निर्देशानुसार निर्धारित मात्रा में गुणवत्तपूर्ण खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विभागवार सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए 300 दिवस से अधिक अवधि की लंबित शिकायतों पर व्यक्तिगत रूचि लेते हुए सात दिवसों में कार्यवाही करने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिए। उन्होंने समाधान ऑनलाईन की रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए, शेष प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने कहा कि को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कलेक्टर,कमिश्नर्स वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा की जाएगी। सभी जिला अधिकारी अपने विभाग से संबंधित अद्यतन जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराएं। उन्होंने विभागों अनुकम्पा नियुक्ति, अनुग्रह सहायता, रोजगार मेला आयोजन के संबंध में भी जानकारी लेते हुए दिशा निर्देश दिए। बैठक में अंकुर अभियान के तहत किये गये पौधरोपण तथा अपलोड किये गये फोटो के संबंध में जनपदवार विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में लोक सेवा प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि सीएम हेल्पलाईन से संबंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र मास्टर ट्रेनर्स भोपाल द्वारा आयोजित कराया जाए। इस प्रशिक्षण में समस्त जिला अधिकारियों को सीएम हेल्पलाईन से संबंधित प्रशिक्षण दिलाया जाए। बैठक में आयुष्मान कार्ड की प्रगति,उचित मूल्य दुकानों पर खाद्यान्न वितरण,अंकुर में हुए जिस्ट्रेशन,बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सर्वे एवं राहत राशि का वितरण,स्व सहायता समूहों के क्रेडिट लिंकेज की स्थापना के संबंध में विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ.अनुज रोहतगी,सीईओ जिला पंचायत श्री बी.एस.जाटव, समस्त एसडीएम,सीएमओं,सीईओ जनपद पंचायत सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।