खेल प्रतिभाओं को खोजने जिले में टेलेंट सर्च अभियान प्रारंभ | Khel pratibhao ko lhojne jile main talent search abhiyan prarambh

खेल प्रतिभाओं को खोजने जिले में टेलेंट सर्च अभियान प्रारंभ

होनहार और प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए स्वर्णिम अवसर

खेल प्रतिभाओं को खोजने जिले में टेलेंट सर्च अभियान प्रारंभ

रायसेन - शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को खोजने लिए खेल और युवा कल्याण विभाग ,स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातिय कार्य विभाग के समन्वित सहयोग से रायसेन ज़िले में प्रतिभा चयन कार्यक्रम (टेलेंट सर्च) अभियान 31 अगस्त से मण्डीदीप स्थित शासकीय खेल मैदान में प्रारंभ हो गया है। इस अभियान का उद्देश्य प्रदेश में अनेक खेल प्रतिभाओं को खोजकर उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा प्रदर्शन के अधिकतम अवसर उपलब्ध कराना है। 

टेलेंट सर्च अभियान के तहत औबदुल्लागंज के 177 खिलाड़ियों के 7 फ़िटनेस टेस्ट बॉडी कंपोज़िशन, फ़्लेमिंगो (बैलेंस), फ़्लेक्जिविलिटी, सिटअप एब्डॉमिनल वेलेंस, मस्कुलर इंडोरेंस पुशअप, 50 मीटर दौड (स्पीड टेस्ट), 600 मीटर दौड़ का परीक्षण किया गया। प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को खोजकर, उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से खेल विभाग द्वारा स्कूल शिक्षा और जनजातिय कार्य विभाग के समन्वित सहयोग से व्यापक टैलेंट सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

टेलेंट सर्च अभियान के तहत 12 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के खिलाड़ियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 24 अगस्त तक किया गया था। रायसेन ज़िले में 871 खिलाड़ियों ने आनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था। जिला, संभाग, राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिता मे उपलब्धि प्राप्त खिलाड़ियों को स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी दी गई है। खिलाड़ियों के आनलाईन रजिस्ट्रेशन के उपरान्त मुख्यालय भोपाल में आवेदनों के परीक्षण के बाद पात्र खिलाड़ियों को जिले मे फिजिकल फिटनेस टेस्ट प्रारंभ हुआ, इसकी उन्हें एसएमएस (मुख्यालय भोपाल ) से एवं फोन द्वारा सूचना दी गई। इस टैलेंट सर्च में जिला स्तर पर जिला स्तरीय समिति द्वारा फिजिकल फिटनेस टेस्ट, संभाग स्तर पर सम्बंधित खेल के प्रशिक्षकों द्वारा स्किल टेस्ट लिया जाएगा तथा संभाग स्तर से चिन्हित खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर 5 से 7 दिन का शिविर लगा कर अंतिम चयन किया जाएगा। प्रतिभावान खिलाड़ी एथलेटिक्स,शूटिंग, वॉटर स्पोर्ट्स (कयाकिंग केनोइंग, रोइंग, सेलिंग, स्लालॉम), कराते, फेंसिंग, बॉक्सिंग, कुश्ती, ताइकांडो, जूडो, घुड़सवारी, पुरुष हॉकी, ट्रायथलान, महिला हॉकी, बेडमिंटन, तीरंदाजी, पुरुष क्रिकेट में अपना भविष्य बनाने के लिए इस अभियान में शामिल हो रहे है। दिनांक 01 सितम्बर को सिलवानी व गैरतगंज के खिलाड़ियों का फ़िज़िकल फ़िटनेस टेस्ट होगा।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News