संयुक्त दल घर-घर जाकर कर रहा है लार्वा सर्वे | Sanyukt dal ghar ghar jakar kr rha hai larwa surve

संयुक्त दल घर-घर जाकर कर रहा है लार्वा सर्वे

संयुक्त दल घर-घर जाकर कर रहा है लार्वा सर्वे

मंदसौर - जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा बताया गया की मंदसौर शहरी क्षेत्र में बढ़ते डेंगू प्रकरण को देखते हुवे डेंगू प्रभावित मोहल्लों में कलेक्टर श्री मनोज पुष्प के निर्देशानुसार 40 अधिकारी एवं कर्मचारी की टीमें बनाई गई जिसमें शहरी आशा कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता, ए.एन.एम. नगरपालिका के कर्मचारी एवं एन्टी लार्वा स्कीम मंदसौर शहर का संयुक्त दल जो कि घर घर जाकर लार्वा सर्वे, फीवर सर्वे कर बुखार रोगियों को चिन्हित करके चिकित्सकीय दल द्वारा उपचार किया जायेगा। जिसके लिये दवाईयों के 500 कीट बनाये गये है।कार्य का सुपरविजन हेतु  ई.डी.एस.पी के सुपरवाइजर, ए.एन.एम के निर्देशन में कार्य किया जावेगा। प्रभावित क्षेत्रों में फागिंग स्पेस स्प्रे नगरपालिका द्वारा नालियों गड्डों में ट्रेक्टर की मशीन द्वारा स्प्रे किया जावेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post