कलयुग में बेरहम बेटे ने की अपने ही पिता से बर्बरता पूर्वक मारपीट
जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, थाने पहुँचा मामला
धामनोद - मामला धामनोद थाना क्षेत्र का है जहाँ एक कलयुगी पुत्र के सिर पर मकान में हिस्सा लेने का भूत इस कदर सवार हुआ कि उसने अपने ही पिता को इस कदर लाढी डंडों से पीटा कि पिता अब गंभीर अवस्था में धार के जिला अस्पताल में भर्ती है, जहाँ उसका उपचार किया जा रहा है। मामला धार जिले के ग्राम कुसुमला है। पिता के साथ हुई मारपीट की शिकायत छोटे बेटे मुकेश ने धामनोद थाने पर दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार फरियादी मुकेष पिता बंशीलाल निवासी ग्राम कुसुमला ने बताया कि बुधवार की देर रात्रि करीबन 12.30 बजे में मेरा बड़ा भाई कैलाश आया और पिताजी को बोला कि तु मुकेश के साथ रहता है और मुझे अपने पुराने मकान में हिस्सा नहीं दे रहा है। यह कहते हुए गाली गलौच करने लगा, पिताजी ने गालियाँ देने से मना किया तो कैलाश ने लकड़ी से कमर, पीठ, जाघ एवं नाक पर मारा तथा भाभी रामप्यारी पति कैलाश ने थप्पड़ मुक्के से मारपीट किया वहीं माँ अवंतीबाई पति बंशीलाल ने उल्टी कुल्हाड़ी से मारा। जाते जाते बोले की अगर मुझे मकान में नहीं रहने दोगे तो जान से खत्म कर देने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की शिकायत एवं पिता की हालत को देखते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है ।
0 Comments