कन्हान प्रेस क्लब द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया | Kanhan press club dvara shikshak samman samaroh

कन्हान प्रेस क्लब द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

शिक्षा क्षेत्र में कुशल अध्यापन के साथ अनुशासन, नवाचार और खास रचनात्मक कार्यो से सुर्खियां बने दमुआ

कन्हान प्रेस क्लब द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

दमुआ (रफीक आलम) - नंदन रामपुर और घोरावाड़ी संकुल के शिक्षको को क्षेत्र के अखबार नविशो ने पुष्पहारों के साथ शाल श्रीफल से सम्मानित किया वही समारोह में शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी 17 हस्तियों को शाल श्रीफल के साथ खास स्मृति पट्टिका भी भेंट की गई । आयोजन वैशाली  परिसर इन्दरा चौक में आयोजित हुआ । क्षेत्र में शिक्षा  राजनीति धर्म तथा सामाजिक कार्यों से जुड़े लोग शिक्षक सम्मान समारोह के साक्षी बने । 

कन्हान प्रेस क्लब द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

समारोह को शिक्षकों के सम्मान से पहले टीआई धर्मेन्द्र कुशराम ,तरुण बत्रा ,छोटू पाठक ,योगेश साहू मोहनपाल महाविद्यालय प्राध्यापक अजय नावरे और  प्राचार्य संजय पटेल ने संबोधित किया ।वक्ताओं ने शिक्षकों के मंच पर क्षेत्र के शैक्षणिक पिछड़ेपन पर चिंता व्यक्त की है। यदि शिक्षक अपने शिक्षकीय दायित्वों के साथ थोड़ा सा गुरुदायित्व भी निबाहे तो बात बन जाए। सभी शिक्षकों के सम्मान उपरांत आए हुए अतिथियों का भी सम्मान शाल श्रीफल पुष्पमाला पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर किया गया। शिक्षा क्षेत्र में सुधार की जरूरत  पर सभी की सहयोग की अपील करते हुए प्रोफेसर अजय नावरे ने शिक्षा के क्षेत्र के पिछड़ेपन पर वाजिब सवाल उठाए। कन्हान प्रेस क्लब के अध्यक्ष रमेश कुमार राही ने सभी आए हुए शिक्षकों अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post