सेक्टर भवन उकाला पोषण वाटिका व कोविड-19 वैक्सीनेशन का आयोजन
तिरला/धार (बगदीराम चौहान) - आज ग्राम उकाला में पोषण वाटिका वह कोविड-19 का टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ गांव के सरपंच भूरकी बाई पति सरदार द्वारा फीता काटकर किया गया कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार तिरंगा सब्जी के बारे में बताया गया व स्लोगन के माध्यम से गर्भवती यों को बताया गया कि सही समय पर सही आहार लेने से शरीर में खून की कमी नहीं होती हैं और बच्चा भी स्वस्थ रहता है और कुपोषित भी नहीं होता है कार्यक्रम में बगदीराम बर्मन सचिव प्रकाश पटेल उप सचिव ANM सविता खडसे शिक्षक राजू पटेल सभी के सहयोग से कोविड-19 टीकाकरण सहयोग किया गया जिसमें गर्भवती व धात्री महिलाओं को घर-घर जाकर टीकाकरण किया गया वह उकाला सेक्टर की सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम की जानकारी उकाला सेक्टर सुपरवाइजर अभिलाषा खराड़ी मेडम जी द्वारा दी गई।