जो दोषी है उसे हटाओ सचिव को हटाने का क्या औचित्य | Jo doshi hai use hatao sachiv ko hatane ka kya auchitya

जो दोषी है उसे हटाओ सचिव को हटाने का क्या औचित्य

जो दोषी है उसे हटाओ सचिव को हटाने का क्या औचित्य

धामनोद (मुकेश सोडानी) - किसानों के भुगतान और मंडी बंद के मामले में बुधवार नया मोड़ आया प्रशासन ने मंडी बोर्ड प्रशासन ने कुमार सिंह अनारे को हटाकर अंजड़ के सचिव हिम्मत सिंह जामरा को कार्य सचिव बनाया किसान अब इसका विरोध कर रहे हैं किसान रमेश पटेल शीला पटेल कमलेश टोपीवाला मौसम पटेल पवन पाटीदार अटल पाटीदार आदि ने सोशल मीडिया पर सचिव को हटाने का विरोध किया उन्होंने बताया कि कुमार से आनारे की पदस्थापना हमारे साथ धोखाधड़ी होने के बाद से हुई वह प्रकरण में पूरा पूरा सहयोग कर रहे थे ऐसे में नवनियुक्त सचिव को शुरुआत से पूरी बात समझाना पड़ेगी किसानों ने सबसे पहले मंडी सचिव को पुनः बहाल करने की बात कही इधर  सभी किसानों ने लामबंद होकर बताया कि प्रकरण में जो जवाबदार है उन्हें हटाने के बजाय प्रशासन  अब गलत कार्य कर रहा है जिसका हम विरोध करते हैं जो प्रकरण में सहयोग नहीं कर रहे हैं उन अधिकारियों को हटाया जाए ऐसे में कुमार सिंह अनारे के पक्ष में कई किसान लामबंद होकर उच्च अधिकारियों को फोन लगाकर पुनः बहाल करने के बाद पर अवगत करा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments