अमृत महाउत्सव एवं अंगीकृत ग्राम योजना अंतर्गत खेत दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया
धार - कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड धार मध्यप्रदेश द्वारा दिनांक 22 सितम्बर 2021 को भारत@75 अमृत महाउत्सव एवं अंगीकृत ग्राम योजना अंतर्गत खेत दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप श्री रघुराम जी सुन्ननिया (शाखा प्रबंधक ), विशेष अतिथि के रूप दिलीप जामरा (कृषि विस्तार अधिकारी ,दिगठान ),एवं रामशेर्वर जी नागोरी (पटवारी) ,श्री रविन्द्र त्रिवेदी ( संस्था प्रबंधक ) ,श्री विमल जैन (पूर्व शाखा अध्यक्ष) एवम किसान बंधु उपस्थित थे।
कार्यक्रम में कृभको के क्षेत्रीय अधिकारी विनोद धाकड़ द्वारा किसानों को वर्तमान स्थिति को देखते हुए समन्वयीत खेती करने की सलाह दी ,एवं समय समय पर मिट्टी परीक्षण करवा कर एक निर्धारित मात्रा में रासायनिक खाद के उपयोग करने की सलाह दी ।
कार्यक्रम में सभी किसानों को कृभको द्वारा लगये गए प्रदर्शनी क्षेत्र का भ्रमण करवाया गया ,कार्यक्रम में दिलीप जामरा द्वारा उच्च गुणवत्ता के बीज का चुनाव करते हुए जैविक खेती करने के आसान तरीके एवं जैविक खेती से लाभ कमाने की बात करते हुए कृषि विभाग की अनेक योजनाओ के बारे में बताया।
कार्यक्रम का संचालन एवं अंत मे सभी का आभार क्षेत्रीय प्रितिनिधि विनोद धाकड़ द्वारा किया गया।