जिले में वेक्सीनेशन महा अभियान के तहत निर्धारित केन्द्रों पर टीकाकरण जारी
टीकमगढ़ - महा वेक्सीनेशन अभियान के तहत जिले में अधिक से अधिक संख्या में व्यक्तियों को टीकाकरण हो सके, इसके लिए जिले मंे निर्धारित टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। इसके तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को वैक्सीन का पहला तथा दूसरा डोज लगाया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत टीकमगढ़ शहर सहित निर्धारित केन्द्रों पर आज ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के माध्यम से टीके लगाये गये। इसके तहत टीकमगढ़ जिले में लोगों को प्रथम डोज एवं लोगों को दूसरा डोज दिया जा चुका है। शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य की पूर्ति हेतु प्रतिदिन टीकाकरण के सत्र आयोजित किये जा रहे है। जैसा कि सभी जानते हैं कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कोरोना वैक्सीन ही एक मात्र उपाय है। प्रशासन के अथक प्रयासों से जिले में कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है। टीकाकरण को लेकर बुजुर्गाें तथा युवाआंे में उत्साह का वातावरण देखा जा रहा है। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों तथा प्रबुद्ध नागरिकों का सक्रिय सहयोग मिलने से टीकाकरण के लिए लोग घरों से निकलकर टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंच रहे हैं।