अनास नदी स्थित वाटर फिल्टर प्लांट का अवलोकन करने कलेक्टर पहुंचे | Anas nadi sthit water filter plant ka avlokan karne collector pahuche

अनास नदी स्थित वाटर फिल्टर प्लांट का अवलोकन करने कलेक्टर पहुंचे

अनास नदी स्थित वाटर फिल्टर प्लांट का अवलोकन करने कलेक्टर पहुंचे

झाबुआ -  कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा आज पीएचई के अनास नदी स्थित वाटर फिल्टर प्लांट का अवलोकन करने पहुंचे I शहर में नियमित रूप से जल प्रदाय करने के संबंध में आवश्यक निर्देश पीएचई विभाग और नगर पालिका के अधिकारियों को दिए I जल प्रदाय करने के संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के टेक्निकल एक्सपर्ट नगर पालिका झाबुआ के साथ समन्वय कर शहर की पेयजल व्यवस्था को नियमित करने के निर्देश दिए I कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने में और व्यवस्थित रुप से करने हेतु प्रस्ताव शासन को तत्काल भेजे जाएं I जिससे पेयजल की समस्या का स्थाई निराकरण हो सके I कलेक्टर श्री मिश्रा ने पीएचई के द्वारा लगाई गई पूर्व की पाइप लाइन एवं नगर पालिका द्वारा लगाई गई नवीन पाइप लाइन दोनों का अवलोकन किया एवं राम कृष्ण नगर मैं स्थापित वाल्व का भी अवलोकन किया I इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल एन गर्ग , कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री एन एस भिंडे , सीएमओ श्री एल एस डोडिया , एसडीओ पीएचई श्री राहुल रघुवंशी , पी एच ई के उपयंत्री श्री तिवारी एवं नगरपालिका के उपयंत्री उपस्थित थे I

Post a Comment

Previous Post Next Post