कृषि विज्ञान केंद्र में कराया गया ड्रोन मशीन द्वारा कीटनाशक छिड़काव का सफल प्रदर्शन
दमोह - गरूड़ एरो स्पेस प्रा.लि. तमिलनाडू द्वारा आज कृषि विज्ञान केंद्र दमोह के प्रक्षेत्र में सोयाबीन की फसल पर ड्रोन मशीन के द्वारा कीटनाशक छिड़काव का लाइव डेमो किसानों एवं देशी डिप्लोमा कोर्स के विद्यार्थियों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर केंद्र के प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. मनोज कुमार अहिरवार, उप-संचालक कृषि राजेश प्रजापति, सहायक संचालक जगत प्रजापति, कृषि केंद्र के वैज्ञानिकगण डॉ. बी.एल. साहू, डॉ. राजेश कुमार द्विवेदी, राजेश खवसे, रेशमा झारिया, तकनीकी अधिकारी अनूप बड़गईयां, मौसम वैज्ञानिक एवं ड्रोन कंपनी के ताहिर व सांई बिग्नेश प्रमुख रूप् से उपस्थित रहे। कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि यह ड्रोन बैटरी चलित एवं जी.पी.एस. पर आधारित है। इस ड्रोन में 12 लीटर क्षमता का टैंक दिया हुआ है । इसमें एक एकड़ में दवा छिड़काव करने हेतु 15 से 20 मिनिट का समय लगता है। इसकी कीमत 7 से 7.5 लाख रूपये है। केंद्र के प्रभारी .मनोज कुमार अहिरवार ने बताया कि कृषि कार्य हेतु मजदूरों की कमी व समय पर अनुपलब्धता को देखते हुए ड्रोन तकनीक लाभकारी सिद्ध होगी। ड्रोन की मदद से खाद्यान्न, सब्जी फसल व फलदार पौधों पर पौध संरक्षण दवाओं व घुलनशील उर्वरकों का प्रयोग किया जा सकता है।