कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने कलेक्ट्रेक्ट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक
डिंडौरी - श्री रत्नाकर झा ने नगर के मुख्य बस स्टैण्ड में जिले के बाहर से आने वाले लोगों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण करने निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि टीका नहीं लगवाने वाले व्यक्तियों का बस से आवागमन करने पर प्रतिबंध लगाया जाए। जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए सभी संबंधित विभाग को निरंतर प्रयास करते रहने को कहा गया है। कलेक्टर श्री झा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजू अरूण कुमार विश्वकर्मा, एसडीएम डिंडौरी श्री महेश मण्डलोई, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 रमेश मरावी, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री राघवेन्द्र मिश्रा, जिला योजना अधिकारी श्री ओ.पी. सिरसे, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सुश्री दिव्या राय, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री एस.एस. ठाकुर, कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री डी.एस. बघेल, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री रवि डेहरिया, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.एम. सिंह, एलडीएम श्री मोहन चौहान, उप संचालक कृषि श्री अश्विनी झारिया, राज्य समन्वयक तेजस्विनी परियोजना श्री यशवंत सोनवानी सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री रत्नाकर झा ने कोविड-19 की तीसरी लहर को रोकने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट संचालन और दवाई वितरण की स्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर श्री झा ने जिले के प्रसव सुविधा वाले स्वास्थ्य केन्द्रों में विशेष रूप से साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्य प्रगति एवं लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण की समीक्षा भी की गई। कलेक्टर श्री झा ने टीकाकरण एवं आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के 7 दिवस का वेतन काटने और नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ने सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री झा ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए ग्रामों में कैम्प लगाकर लंबित प्रकरणों का निराकरण करने को कहा है। उन्होंने राजस्व विभाग संबंधी सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण के लिए शिकायतों का ग्रामवार वर्गीकरण कर पटवारियों कों सौंपने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री झा ने समय-सीमा की बैठक के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग, सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायती एवं ग्रामीण विकास विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशुपालन विभाग, गणवेश एवं पुस्तक वितरण, विद्युत आपूर्ति और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना सहित सभी विभागीय कार्यों एवं योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की है।