जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न | Jila salahkar samiti ki bethak sampann

जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

सतना - कलेक्टर श्री अजय कटेसरिया की अध्यक्षता में गुरुवार को संपन्न नेहरु युवा केन्द्र की जिला सलाहकार समिति की बैठक में वार्षिक कार्य योजना (वर्ष 2021-22) का अनुमोदन किया गया। बैठक में आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव दौड़ के लिये रुपरेखा भी तय की गई। इस मौके पर समिति के सदस्य महाप्रबंधक उद्योग आरके सिंह, एनएसएस प्रभारी प्राध्यापक डॉ क्रांति रजोरिया, जनसंपर्क अधिकारी राजेश सिंह, एलडीएम, एमएलबी स्कूल की एनससीसी प्रभारी, समरिटन से प्रतिनिधि पंकज उरमलिया, जिला खेल प्रशिक्षक सुरेश प्रसाद तिवारी सहित नेहरु युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी वीरदीप कौर एवं एमपी द्विवेदी भी उपस्थित रहे। जिला सलाहकार समिति की बैठक में जिला युवा अधिकारी ने बताया कि जिले में नेहरु युवा केन्द्र के तहत 633 यूथ क्लब गठित हैं। जिनमें 2794 पुरुष और 1274 महिला सहित 4068 युवा सदस्य शामिल हैं। केन्द्र के माध्यम से 150 नये यूथ क्लब गठित किये गये हैं। जिनमें 90 क्लब क्रियाशील हैं। वार्षिक कार्य योजना में युवाओं की जागरुकता, कौशल उन्नयन, खेल एवं प्रशिक्षण, डिजिटल जागरुकता, कैरियर काउन्सलिंग के अलावा ब्लॉक स्तरीय, जिला स्तरीय स्पोर्ट मीट, कला और संस्कृति के विकास, क्लीन विलेज-ग्रीन विलेज महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर स्वच्छता एवं श्रमदान की गतिविधियां शामिल की गईं हैं। वार्षिक कार्य योजना के लिये 10 लाख 4 हजार रूपये की राशि प्रावधानित की गई है

Post a Comment

0 Comments