कलेक्टर ने किया कोरोना वालेंटियर्स का सम्मान
अशोकनगर - राष्ट्र निर्माण की दिशा में कोरोना वालेंटियर्स द्वारा किये जा रहे कार्यो का बहुत बडा योगदान है। वैश्विक महामारी के दौर में कोरोना वालेंटियर्स द्वारा आमजन को स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए जो कार्य किया वह काफी सराहनीय रहा। जिसके सार्थक परिणाम सामनें आए हैं। यह बात कलेक्टर श्री अभय वर्मा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में म.प्र.जन अभियान परिषद अशोकनगर द्वारा आयोजित कोरोना वालेंटियर्स का सम्मान कार्यक्रम के अवसर पर कही। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि कोरोना वालेंटियर्स द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में समाज के प्रति कार्य करते हुए अपनी सार्थक भूमिका निभाई है। वैक्सीनेशन महाअभियान में आगे आकर जिले में बेहतर कार्य कर लोगों को जागरूक किया है। जिसका परिणाम है कि जिले में वैक्सीनेशन के लक्ष्य 06 लाख 05 हजार के विरूद्ध अभी तक 04 लाख लोगों को प्रथम डोज तथा 70 हजार लोगों को द्वितीय डोज लगवाये जा चुके है। उन्होंने कहा कि वालेंटियर्स द्वारा गांव गांव और शहर शहर जाकर लोगों को सेकेण्ड डोज के प्रति भी जागरूक करें। जिससे लक्ष्य की पूर्ति की जा सके। साथ ही महिलाओं पर विशेष ध्यान देकर वैक्सीनेशन के प्रति प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि अंकुर अभियान के तहत जिले में बडे पैमाने पर वृक्षारोपण का कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 25 हजार पौधे जनपद पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों के माध्यम से लगवाये जा चुके है। उन्होंने कहा कि वायुदूप एप पर रजिस्ट्रेशन कराये जाने तथा पौधरोपण करने के लोगों को जागरूक किया जाए। प्रमाण पत्र का वितरण कार्यक्रम में मैं कोरोना वालेंटियर को कलेक्टर द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिले के 52 मैं कोरोना वालेंटियर को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। जिसमें विकासखण्ड अशोकनगर के 35,ईसागढ़ के 06,मुंगावली के 06 तथा चंदेरी के 05 वालेंटियर शामिल है।