जागीरदार के दर्शन के लिए धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह धरमपुरी पहुंचे
धरमपुरी (गौतम केवट) - नगर परिषद धरमपुरी जिला धार द्वारा नगर में पधारे कलेक्टर महोदय श्री आलोक सिंह जी के अन्यत्र स्थानांतरण होने से स्थानीय बैट संस्थान परिसर में श्री बिल्वम्रतेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात स्थानीय राजवाड़ा चौक के पास श्री सिंह का पुष्पमाला से नगर परिषद अध्यक्ष शब्बीर पहलवान द्वारा स्वागत सत्कार कर शाल एवं श्रीफल भेंट की गई। साथ ही उपस्थित उपाध्यक्ष तिलोक पिपले, पार्षद अखिलेश जगताप, नौशाद बादशाह, पार्षद प्रतिनिधि विक्रम वर्मा, संजय सोनी, ओसाफ़ लाला, मुख्य नगर पालिका अधिकारी रामप्रसाद भावरे और उपयंत्री पंकज शर्मा के द्वारा भी फुल माला से स्वागत किया गया। इस दौरान मुबारिक खान, कमल वास्केल, अरविंद कानूनगो, अल्पेश भावसार, प्रशांत शर्मा, सज्जन सिंह बघेल, नारायण मंडलोई आदि कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।
Tags
dhar-nimad