सिर्वी समाज की आराध्या देवी श्रीआई माताजी का 607 वां अवतरण दिवस मनाया सादगी पूर्ण
मनावर (पवन प्रजापत) - सिर्वी समाज की आराध्या देवी श्रीआई माताजी के 607 वें अवतरण दिवस पर बुधवार को श्रद्धालुओं ने सादगी पूर्ण तरीके से माताजी को गादी चढाकर पुजन कर आरती व प्रसादी का वितरण किया ।
नगर के जूनी मनावर स्थित श्रीआई माताजी मंदिर में अभा सिर्वी महासभा के नगर अध्यक्ष मोतीलाल पंवार की ओर से माताजी की गादी समाज बंधुओं के साथ चढ़ाकर पंडित राकेश मंडलोई के द्वारा पुजन-अर्चन के बाद महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया गया।
इस अवसर पर अभा सिर्वी महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश मुकाती, टीकम पंवार, ओम सोलंकी, भाना पंवार, गोविंद मुकाती, नाथु सेप्टा, राकेश पंवार, महेन्द्र बर्फा, प्रकाश जमादारी, राजेश सेप्टा, जगदीश गेहलोद, सुरेश पटेल के अलावा समाजजनों सहित मातृशक्ति व युवा आदि उपस्थित थे। माताजी के दरबार में मंगलवार रात को भजन संध्या का भी आयोजन समाज की युवा टीम द्वारा किया गया।
ग्राम बालीपुर में सिर्वी समाज के बंधुओं ने श्रीआई माताजी के मंदिर में गादी चढाकर पूजन व आरती कर प्रसादी का वितरण किया। जहां योगेश अगल्चा परिवार की ओर से गादी चढ़ाई गई। इस अवसर पर समाज प्रमुख जगदीश चोयल, राजू देवड़ा, लक्ष्मण काग, राधेश्याम मौलवा, लक्ष्मण पटेल, रमेश अगल्चा, बद्रीलाल देवड़ा आदि शामिल थे। इसी प्रकार ग्राम गुलाटी, जाजमखेड़ी, कुराड़ाखाल, कलवानी, सिंघाना, मेहताखेड़ी, लुन्हेरा, टोंकी, अजंदा, निगरनी आदि ग्रामों में भी समाज बंधुओं ने श्रीआई माताजी का अवतरण दिवस सादगीपूर्ण मनाया।
0 Comments