गांव में राष्ट्रीय पोषण माह उत्सव के रूप में मनाया जा रहा | Ganv main rashtriya poshan maha utsav ke roop main manaya ja rha

गांव में राष्ट्रीय पोषण माह उत्सव के रूप में मनाया जा रहा

गांव में राष्ट्रीय पोषण माह उत्सव के रूप में मनाया जा रहा

केसूर (अनिल परमार) - कुपोषण को जड़ से मिटाने के लिए आंगनवाड़ी केंद्र में पर्यवेक्षक विद्या पाचोरा के निर्देशन में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गांव की महिलाएं किशोरी बालिका है कार्यकर्ता सहायिका सम्मिलित हुए उनको पोषण आहार को कैसे पोस्टिक व स्वादिष्ट बनाया जाता है यह विधि बताई गई कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न विभिन्न व्यंजनों के स्टाल लगाकर लोगों को बताया कि अपने घर में बने खानों में कैसे पौष्टिकता लाई जाती है यह जानकारी किरण परमार ने दी इस अवसर पर केसूर की समस्त कार्य करता है साईं काय उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post