गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ने योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में आमजनों से की चर्चा | Grah mantri sr mishr ne yojnao ke kriyamvyan ke sambandh main aamjano se ki charcha

गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ने योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में आमजनों से की चर्चा

गृह मंत्री डाॅ. मिश्र ने योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में आमजनों से की चर्चा

दतिया - मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने रविवार को अधिकारियों के साथ किला चैक दतिया स्थित गृह विभाग बग्गीखाना की 7 हजार 930 वर्ग मीटर की 57.09 करोड़ की लागत के प्रस्तावित शासकीय निर्माण कार्यो के संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा आमजन से भी चर्चा कर सुझाव मांगे। बग्गीखाना में इस दौरान म.प्र. गृह निर्माण मंडल के कमिश्नर श्री भरत यादव, कलेक्टर श्री संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर, म.प्र गृह निर्माण मंडल के अपर आयुक्त श्री शैलेन्द्र वर्मा, उपायुक्त श्री एसके सुमन कार्यपालन यंत्री श्री एलएल मालवीय, सहायक यंत्री हेमंत कुमार गुरैया, श्री दौहरे सहित जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने किला चैक दतिया स्थित गृह विभाग बग्गीखाना की 7930 वर्ग मीटर भूमि पर पुर्नघनत्वीकरण योजना की जानकारी देते हुए कहा कि यह योजना 57.09 करोड़ की है। योजना के तहत् प्रस्तावित निर्माण कार्यो के साथ किला चैक का सौन्दर्यीकरण भी करना है। उन्होंने कहा कि योजना का मूल भाव भूमि का सद्उपयोग हो। अधिकारी यहां आकर मौके का स्थल निरीक्षण कर सर्वे का कार्य करेंगे तोड़ा कुछ भी नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि योजना के तहत् प्रस्तावित निर्माण कार्यो में 40 एनजीओ (गृह विभाग के लिए) एवं 40 जीएडी पूल के आवासों का निर्माण किया जायेगा। योजना के तहत् पुलिस चैकी, नवीन एसडीओपी कार्यालय, डीएसपी अजाक्स कार्यालय, डीएसपी महिला प्रकोष्ठ कार्यालय, रक्षित निरीक्षक कार्यालय, ओडीटोरियम, इनडोर स्टेड़ियम एवं पीजी काॅलेज मंे सपोर्ट फेसीलिटी के साथ बस स्टैण्ड़ एवं अन्य निर्माण कार्य भी शामिल है। गृह मंत्री ने पैदल चलकर किया निरीक्षण  गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ पुर्नघनत्वीकरण योजना में लिए जाने वाले कार्यो के लिए किला चैक से सिटी अस्पताल एवं गांधी पार्क, ठंड़ी सड़क, फुब्बारा तक मार्ग का निरीक्षण कर, बस स्टैण्ड़ नगर पालिका पार्किग का भी स्थल निरीक्षण किया। जिससे किलाचैक, ठंड़ी सड़क होते हुए हाईवे से सीधा जुड़ जायेगा।

Post a Comment

0 Comments