नौलखापा में पोषण माह का आयोजन किया गया
जुन्नारदेव (मनेश साहू) - जुन्नारदेव विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत नौलखापा की आंगनवाड़ी रंजना माला द्वारा बताया गया कि जुन्नारदेव बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रेरणा मसकोल के मार्गदर्शक पर नौलखापा में पोषण माह का आयोजन किया गया इस आयोजन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गर्भवती महिलाओं घाती की महिलाओं उपस्थित रहे परियोजना अधिकारी द्वारा पोषण अभियान की घीम कुपोषण छोड़ पोषण की ओर हमें क्षेत्रीय भोजन की डोर के तहत महिलाओं को पोस्टिक आहार असंतुलन आहरण तथा तिरंगे थाली के बारे में बताया गया।
खून की कमी क्या होती है तथा खून को शरीर में बढ़ाने के लिए किस तरीके के कारण खाद पदार्थ का सेवन गर्भवती महिलाओं को करना चाहिए इस संबंध में महिलाओं से चर्चा की गई धात्री माताओं भी इनके शिशुओं को कितने मात्राओं में तथा कितनी बार खाना खिलाने हैं यह भी समझाया गया मोटे अनाज के सेवन को अपने खाद पदार्थ में महत्व देने के लिए भी कहा गया पोषण वाटिका के महत्व को समझाते हुए उन्हें उनके स्वयं के बारे में पोषण जगह होने पर पोषण वाटिका लगाने की सलाह भी दी गई ग्राम ग्राम पंचायत की महिलाएं एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

आज दिनांक 6.9.2021 को ग्राम *नौलाखापा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रंजनामाला अमरवंशी से मिली जानकारी अनुसार* पोषण माह कार्यक्रम अन्तर्गत रिलायंस फाऊंडेशन जामई संकुल के माध्यम से महिला बाल विकास विभाग जुन्नारदेव के साथ मिलकर ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी के द्वारा पोस्टिक आहरण संतुलन तथा तिरंगे थाली के बारे में बताया गया खून की कमी क्या होती है तथा खून को शरीर से बढ़ाने के लिए किस तरीके के कारण खाद पदार्थ का सेवन गर्भवती महिलाओं को करना चाहिए इस संबंध में महिलाओं से चर्चा की गई पोषण वाटिका के महत्व को समझाते हुए उन्हें उनके स्वयं के बारे में पोषण जगह होने पर पोषण वाटिका लगाने की सलाह भी दी गई,इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिथि परियोजना क्रमांक एक के परियोजना अधिकारी प्रेरणा मर्सकोले , जुन्नारदेव थीं , विभिन्न सेक्टर के प्रभारी सुनीता बिसारिया , बिंदु महोरे , दिव्या तेलंग , लक्ष्मी पंडोले छाया यादव सहित 31 आंगनवाडी केंद्र के कार्यकर्ता तथा सहायिका मौजूद रहीं , रिलायंस फाऊंडेशन से प्रतिनिधिगण नौलाखापा सरपंच , सचिव , स्व सहायता समूह की महिलाएं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रंजना माला अमरवंशी , ग्रामीण सहित लगभग 100 लोग मौजुद रहे , महिला बाल विकास विभाग जुन्नारदेव के माध्यम से पोषण संवाद , पोषण चर्चा , पोषण प्रदर्शनी किया गया , मातृ वंदना योजना अन्तर्गत दो महिलाएं सरला परतेती एवम् पुष्पा आहके को आर्थिक मदद भी किए जाने की बात कहीं गई , रिलायंस फाऊंडेशन जामई संकुल ने जुन्नारदेव परियोजना अधिकारी द्वारा चयनित तीन आंगनवाडी केंद्र के प्रभारियों जिसमे खारी , खैरवानी एवम् बुधवारा के कार्यकर्ता को अच्छे कार्य करने हेतु ट्राफी देकर सम्मानित किया गया , रिलायंस फाउंडेशन के प्रतिनिधियों द्वारा पोषण वाटिका को बनाकर उसके महत्व के बारे में बताया गया , इसके अलावा प्रधानमंत्री सेल्फी कार्नर भी बनाया गया था , कार्यक्रम के अंत में समस्त आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने कार्यक्षेत्र वाले गांव में ज्यादा से ज्यादा पोषण वाटिका बनाने का निर्णय लिया गया तथा रिलायंस फाऊंडेशन जामई का सहयोग लेने पर बातचीत हुई !