गणेश विसर्जन के दौरान तालाब में चार किशोर डूबे, तीन की मौत एक ग्वालियर रेफर | Ganesh visarjan ke douran talab main 4 kishore dube

गणेश विसर्जन के दौरान तालाब में चार किशोर डूबे, तीन की मौत एक ग्वालियर रेफर

गणेश विसर्जन के दौरान तालाब में चार किशोर डूबे, तीन की मौत एक ग्वालियर रेफर

भिण्ड (मधुर कटारे) - तहसील मेहँगाव के पास वनखंडेश्वर मंदिर के पास बने तालाब में तीन बच्चे गणेश विसर्जन करते समय पानी मे डूब गए ।जिसमे तीन बच्चो की घटना स्थल पर मौत हो गई  एक की हालत गंभीर बनी हुई है ।

विसर्जन के दौरान चार किशोर भटियारे तालाब में गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन कर रहे थे तभी एक बच्चा पानी मे डूबने लगा उस बच्चे को डूबता देख दुषरे बच्चे ने बचाने का प्रयास किया तभी बह भी डूब गया तब तककोई कुछ समझ पाता उससे पहले चारो बच्चे गहरे पानी मे डूबने लगे पास में खड़े कुछ लोगो ने बच्चो को डूबते देख तत्काल तालाब में छलांग लगा दी चारो बच्चो को पानी से बाहर निकालने में सफलता तो मिली लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी चार बच्चो में से तीन की मौत हो गई ,एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है जिंसको 

ग्वालियर रेफर कर दिया गया है  धनौली निवासी पवन कुशवाह एवं उनके भाई राजू कुशवाहा के बताए जा रहे हैं 

सूचना मिलते ही मौका स्थल पर परिजन ओर पुलिस पहुची है ।लेकिन स्थानीय लोगो का कहना है ,भटियारे तालाब पर किसी प्रकार से कोई भी सुरक्षा के इंतजाम नही किये गए थे इसी कारण यह गंभीर हादसा घटित हुआ है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post