वर्षा के मद्देनजर जिले में प्रशासन अलर्ट पर
पुल-पुलियों पर की गई सुरक्षा व्यवस्था
कलेक्टर एसपी ने शहर में भ्रमण कर जल भराव का जायजा लिया
रतलाम (यूसुफ अली बोहरा) - भारी वर्षा के मद्देनजर पूरे जिले में प्रशासन अलर्ट पर हैं। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा सभी एसडीएम, तहसीलदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। लोक निर्माण विभाग एवं पुलिस विभाग को पुल, पुलिया, रपटों पर विशेष रुप से निगरानी के लिए निर्देशित किया गया है, सुरक्षा व्यवस्था की गई है। रविवार सुबह कलेक्टर श्री पुरुषोत्तम एवं पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी द्वारा रतलाम शहर के विभिन्न हिस्सों में भारी वर्षा से हुए जलजमाव एवं अन्य आकलन के लिए भ्रमण किया जाकर जायजा लिया गया।
लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया
कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर एसडीएम श्री अभिषेक गहलोत तथा तहसीलदार श्री गोपाल सोनी, राजस्व तथा नगर निगम के अमले द्वारा शहर रतलाम में निचली बस्तियों में पानी भर जाने से रहवासियों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। शहर के भोई मोहल्ला, लालजी का वास, बिरियाखेड़ी, कसाई मंडी क्षेत्रों में रेस्क्यू कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। उनके लिए भोजन व्यवस्था भी की गई। लगभग 600 भोजन पैकेट वितरित किए गए।
कलेक्टर, एसपी ने जायजा लिया
कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम तथा एसपी श्री गौरव तिवारी द्वारा रविवार प्रातः शहर के काजीपुरा, दानीपुरा, दो बत्ती, शैरानीपुरा, मुखर्जी नगर, सिद्धांतचलम एक्सटेंशन कॉलोनियों में पहुंचकर जलभराव का जायजा लिया गया। साथ में निगमायुक्त श्री सोमनाथ झारिया भी थे। कलेक्टर ने रहवासियों से चर्चा की, उनकी समस्या सुनी और तत्काल निराकरण के लिए निगमायुक्त श्री सोमनाथ झारिया को निर्देशित किया।