एक माह के भीतर सामूहिक नल जल योजना में पाइप लाइन बिछाने तथा लीकेज ठीक करने के दिये निर्देश
उमरिया - मानपुर नगरीय निकाय सहित आसपास के ग्रामों में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था एक माह के भीतर सुनिश्चित करे जल विकास निगम, यह निर्देश प्रदेश सरकार की नजातीय मंत्री सुश्री मीना सिंह ने नगर परिषद मानपुर कार्यालय में पेयजल समीक्षा करते हुए दिये।
आपने विद्युत कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेयजल में विद्युत व्यवस्था बाधा नहीं बने, कम से कम 10 घण्टे निर्बाध बिजली सप्लाई मिले। नल जल सप्लाई हेतु नगर परिषद निधि से अलग फीडर हेतु राशि जारी करने के निर्देश प्रशासक एवं एस डी एम को दिये। तब तक वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में टैंकरों से पानी सप्लाई किया जाय। नगर परिषद में टेक्टर, टैंकर, कचरा गाड़ी खरीदने की बात कही गई। बैठक में एस ई एवं कार्यपालन मंत्री विद्युत मंडल, लो0यां, एस डी एम सिद्धार्थ पटेल, सीएम ओ, जल विकास निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments