उत्कृष्ट विद्यालय की 22 कक्षाओं के लिए खरीदे जाएंगे वेबकैम | Utkrasht Vidhyalay ki 22 kakshao ke liye kahride jaenge webcam

उत्कृष्ट विद्यालय की 22 कक्षाओं के लिए खरीदे जाएंगे वेबकैम

उत्कृष्ट विद्यालय की 22 कक्षाओं के लिए खरीदे जाएंगे वेबकैम

रतलाम - कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में गवर्निंग बॉडी की बैठक संपन्न उत्कृष्ट विद्यालय की गवर्निंग बॉडी की बैठक कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में विद्यालय के विकास तथा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कई प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। बैठक में विद्यालय प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत, जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा, जिला चिकित्सालय के डॉ. जी.आर. गौड़, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री पी.के. गोगादे, सहायक यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री राय आदि उपस्थित थे। बैठक में प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत ने बताया कि विद्यालय को हाईटेक किया जा रहा है। बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस संचालित की जा रही है। ऑनलाइन क्लासेस के लिए प्रत्येक कक्षा में वेबकैम की आवश्यकता है इसलिए 22 क्लासेस हेतु वेबकैम खरीदे जाएंगे। विद्यालय में इंटरनेट के लिए फाइबर लाइन बिछा दी गई है। प्रत्येक कक्षा में सीसीटीवी लगाए गए हैं। विद्यालय में 4 स्मार्ट क्लासेस संचालित की जा रही है‌। विद्यालय परिसर में साइकिल स्टैंड, गेट निर्माण, सीसी रोड, वाटर प्रूफिंग कार्य किए गए हैं। बैठक में विद्यार्थियों के आरएफआईडी कार्ड के लिए 50 रूपए प्रति छात्र लेना तय किया गया। इसके अलावा पेयजल व्यवस्था स्थानांतरण के लिए पीबीएफ फंड से कार्य करने, पेवर ब्लॉक बदलवाने, बगीचे के विकास, कैंटीन निर्माण, सफाईकर्मी के मानदेय 2000 से 4000 रूपए करने, फोरलेन तथा रेलवे पुलिया निर्माण के दृष्टिगत विद्यालय की तरफ की साइड को पतरों से कवर करने के कार्यों का अनुमोदन किया गया। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को रोजगार मिले, इसके लिए कौशल उन्नयन शिक्षा दी जाना आवश्यक है। बैठक में श्री गिरीश सारस्वत श्री ललित मेहता, डा., पूर्णिमा शर्मा आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments