राजस्व विभाग से संबंधित योजनाओ के लाभ का होर्डिग पोस्टर के माध्यम से कराये प्रचार प्रसार
सिंगरौली - कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने सभी उपखण्ड अधिकारियो, तहसीलदारो, नायब तहसीलदारो सहित अन्य राजस्व कर्मियो को इस आशय के निर्देश दिये है कि राजस्व विभाग से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियो को मिल सके इसके लिए पंचायतो एवं सर्वजनिक स्थलो मे राजस्व विभाग की योजनाओ का अधिक प्रचार प्रसार कराये। उन्होने कहा कि आम लोगो को योजनाओ के संबंध मे जानकारी मिल सके इसके लिए योजनाओ का बैनर प्रमुख स्थलो मे लगवाये। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जनाधिकार षिविर मे योजनाओ के लाभ दि जाये। उन्होने कहा कि षिविर मे फौती
0 Comments