कोरोना से मृत परिवार के लोग अनुग्रह राशि के लिए हो रहे परेशान | Corona se mrat parivar ke log anugrahan rashi ke liye ho rhe pareshan

कोरोना से मृत परिवार के लोग अनुग्रह राशि के लिए हो रहे परेशान

कोरोना से मृत परिवार के लोग अनुग्रह राशि के लिए हो रहे परेशान

दमुआ (रफीक आलम) - दमुआ से लगी ग्राम पंचायत करमोहनी बंदी के तीन परिवार के लोग कोरोना की दुसरी लहर में मृत होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की घोषणा के आधार पर करोना से मरने वाले के परिवार को एक लाख की राहत राशि मिलेगी  किन्तु हितग्राही पंचायत में राहत राशि मिलने की चाह में सभी दस्तावेज जमा कर राहत राशि मिलने की चाह में चक्कर काट रहे है। इस संबंध में ग्राम पंचायत के उपसरपंच नईम कुरैशी ने बताया है कि शासन सिर्फ संबल योजना में पंजीकृत मृतक के परिवार को अनुग्रह राशि देने का प्रावधान किया गया है। जबकि संभल के पंजीकृत परिवार को सामान्य मृत्यु पर दो लाख राशि मिलने का प्रावधान है अगर उसकी मृत्यु कोरोना के कारण हुई है, तो कोरोना कि अनुग्रह राशि एक लाख मिलाकर तीन लाख दिया जाएगा। क्या जिसका संभल में पंजीकृत नहीं हुआ है।

किंतु कोरोना से मृत परिवार के मिलने वाली अनुग्रह राशि एक लाख रुपए की मुख्यमंत्री की घोषणा का क्या मतलब रह जायेगा ऐसे परिवार के लोगों ने शासन से गुहार लगाई है की घोषणा के अनुसार उन्हें अनुग्रह एक लाख रू की राशि शीघ्र दिलवाई जाये। ताकि विपदा की इस घड़ी में परिवार का लालन पालन किया जा सके। देखना है शासन कितनी संवेदना इन परिवारों को दिखाता है।

कोरोना से मृत परिवार के लोग अनुग्रह राशि के लिए हो रहे परेशान


Post a Comment

0 Comments