छबीना जूलूस में मुस्लिम धार्मिक स्थलों के सामने हूड़दंग करने के विरोध में मुस्लिम समाज द्वारा पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन दिया गया | Chhabina julus main muslim dharmik sthalo ke samne huddang karne ke virodh

छबीना जूलूस में मुस्लिम धार्मिक स्थलों के सामने हूड़दंग करने के विरोध में मुस्लिम समाज द्वारा पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन दिया गया

छबीना जूलूस में मुस्लिम धार्मिक स्थलों के सामने हूड़दंग करने के विरोध में मुस्लिम समाज द्वारा पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन दिया गया

धार - छबीना जूलूस में मुस्लिम धार्मिक स्थलों के सामने हूड़दंग करने के विरोध में आज धार मुस्लिम समाज द्वारा जिला पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन दिया गया। समाज के सदर अब्दुल समद द्वारा बताया गया कि हमें किसी भी धार्मिक आयोजन चाहे किसी भी धर्म का हो उसपे कोई आपत्ती नही है किन्तू अगर जिला प्रशासन द्वारा कोई गाईड लाईन देकर नियम कायदे से परमिशन दि जाती है तो उसका पालन भी करवाया जाना चाहिये जो इस छबीना जूलूस में नहीं हुआ बल्की इसके उलट छबीना जूलूस की भीड़ द्वारा मुस्लिम धार्मिक स्थलों के सामने देर तक रूककर, हथियार लहराए गए, हुड़दंग किया।

छबीना जूलूस में मुस्लिम धार्मिक स्थलों के सामने हूड़दंग करने के विरोध में मुस्लिम समाज द्वारा पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन दिया गया

छबीना जूलूस में सोशल मिडिया के माध्यम से लोगों को भड़का कर जूलूस में भीड़ इकठ्ठा किी गई जबकी मुस्लिम समाज द्वारा मोहर्रम पर हूवे आयोजन में पूरी तरह गाईड लाईन का पालन किया गया फिर भी मुस्लिम समाज के यूवाओं पर प्रशासन द्वारा हमेशा कार्यवाहि कि गई है। समाज के वरिष्ठों द्वारा पुलिस अधिक्षक महोदय को यह बताया गया कि पिछले दिनो भी वक्फ कब्रस्तान हसन सैयद की भूमी पर जबरन शाखा लगाने एवं उक्त भूमी पर स्थित दरगाह पर अवैध गतिविधी की गई इस हेतू थाना शहर कोतवाली पर दिये गए आवेदन पर भी अब तक कोई भी कार्यवाहि नही की गई। मुस्लिम समाज ने ज्ञापन के माध्यम ये छबीना में हुड़दंग करने वालों पर और कब्रस्तान पर अवैध गतिवीधी करने वालों पर कार्यवाहि की मांग की। ज्ञापन में समाज सदर अब्दुल समद, जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शकील खान,  नायब सदर अमजद बैग, हिमायूं शेख, अफजल एडव्होकेट, ईमरान एडव्होकेट आदि समाज जन उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

सरपंचों के आन्दोलन के बीच मंत्री प्रहलाद पटेल की बड़ी घोषणा, हर पंचायत में होगा सामुदायिक और पंचायत भवन bhawan Aajtak24 News

पंचायत सचिवों को मिलने जा रही है बड़ी सौगात, चंद दिनों का और इंतजार intjar Aajtak24 News