वैक्सीनेशन केंद्र पर वैक्सीन ना आने के कारण कई ग्रामीण बैरंग ही लौट | Vaccinatuon kendr pr vaccine na aane ke karan kai gramin berang lote

वैक्सीनेशन केंद्र पर वैक्सीन ना आने के कारण कई ग्रामीण बैरंग ही लौट

वैक्सीनेशन केंद्र पर वैक्सीन ना आने के कारण कई ग्रामीण बैरंग ही लौट

दमुआ (रफीक आलम) - बुधवार को ग्राम पंचायत करमोहनी बंदी में टीकाकरण होना था किंतु वैक्सीन शाम 4:00 बजे तक वैक्सीनेशन केंद्र पर ना आने के कारण कई ग्रामीण बैरंग ही लौट गए जबकि मेडिकल स्टाफ एवं पंचायत सचिव, रोजगार सहायक एवं उपसरपंच टीकाकरण केंद्र पर ही वैक्सीन का इंतजार करते पाए गए। कई ग्रामीणों को वैक्सीन आने की संभावना बताएं गए किंतु लंबे इंतजार के बाद बिना वैक्सीन लगाए लोग बैरंग वापस हो गए। अगर प्रशासन को शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाना है तो इस तरह की लापरवाही से बचना चाहिए। यदि समय 9:00 बजे सुबह का दिया गया है तो वैक्सीन 9:00 बजे सुबह केंद्र में पहुंच जाना चाहिए। जिनके कारण वैक्सीन समय पर ना पहुंचने पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

Post a Comment

0 Comments