कलेक्टर श्री अग्रवाल ने नीमच, पालसोडा में लिया जलभराव की स्थिति की जायजा | Collector shri agrawal ne neemuch palsoda main liya jalbharav

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने नीमच, पालसोडा में लिया जलभराव की स्थिति की जायजा

अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने नीमच, पालसोडा में लिया जलभराव की स्थिति की जायजा

नीमच -  कलेक्टर श्री मंयक अग्रवाल द्वारा शुक्रवार को नीमच शहर के बस स्टेण्ड नीमच एवं एकता कालोनी नीमच के नाले पर जल भराव की स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने ग्राम पालसोडा मे रेतम नदी की पुलिया पर जल भराव का जायजा भी लिया। इस मौके पर एसडीएम श्री एस.एल.शाक्य और सीएमओं नीमच श्री सी.पी.राय व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।  कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बारिश के कारण प्रायवेट बस स्टेण्ड नीमच के नाले में हुए जल भराव की स्थिति को देखा तथा एकता कालोनी,जयसिंहपुरा रोड पर नाले की पुलिया पर जल भराव का जायजा लिया। उन्होने पुलिया पर बाढ की स्थिति में बेरिकेटिग्स कर आवागमन रोकने की वयवस्था करने तथा निचली बस्तियों के घरो में सम्भावित जल भराव की स्थिति में राहत एंव बचाव के प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए,कि बारिश के चलते पुल-पुलियाओं,रपटो और नालें पर निगरानी रखी जाए और यदि किसी नाले,रपट पर पानी हो, तो आवागमन रोकने हेतु सुरक्षा की दृष्टि से बेरिकेटिग्स की व्यवस्था की जाये। उन्होने नागरिकों से भी अपील की है,कि यदि पुल-पुलियाओं, रपटों पर पानी हो,तो वे उस पर से ना गुज़रे और ना ही कोई वाहन निकाले।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News