कलेक्टर को सौंपे ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर एवं मास्क
बुरहानपुर - कोविड-19 की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए एवं उससे निपटने की तैयारियों को दृष्टिगत रखते हुए SEEDS (सस्टेनेबल एनवायरमेंट एन्ड इकोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया), नई दिल्ली एवं RAWS (रायजिंग आर्यवर्त वेल फेयर सोसायटी), भोपाल के सहयोग से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह को 10 ऑक्सीजन कंसट्रेक्टर एवं 1 हजार मास्क, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दीपक चौहान द्वारा सौंपे गये। ऑक्सीजन कंसट्रेक्टर का उपयोग जिले के शासकीय अस्पतालों/उप स्वास्थ्य केन्द्रों/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में किया जायेगा। ऑक्सीजन कंसन्टेªटर एवं मास्क को उपलब्ध कराने में RAWS इंडिया के संचालक श्री अमित कुमार दधिच एवं अनुविभागीय अधिकारी, नेपानगर श्री दीपक चौहान का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, सिविल सर्जन डॉ.शकील खान, ब्लॉक मेडिलक ऑफिसर डॉ. तारिक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।