कलेक्टर से भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने की सौजन्य भेंट
दतिया - कलेक्टर श्री संजय कुमार से भारतीय वायुसेना के विंग कमाण्ड़िंग आॅफसीर श्री अमोल प्रकाश ने न्यू कलेक्ट्रेट पहुंचकर सौजन्य भेंट कर चर्चा की और अन्य वायुसेना के अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। इस मैके पर जूनियर वारंट आफीसर श्री अशोक कुमार, सार्जेन्ट श्री सुमंता महान्ते, सार्जेन्ट श्री असलम जावेद आदि साथ थे। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अरविन्द उपाध्याय उपस्थित थे।
Tags
Datia