कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने दिए निर्देश | Collector shei niraj kumar singh ne diye nirdesh

कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने दिए निर्देश

कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने दिए निर्देश

होशंगाबाद – क्षेत्रों में स्थित शासकीय भूमि पर रहने वाले ऐसे नागरिक जो उस भूमि पर 31 दिसंबर 2014 या उसके पूर्व निर्विवाद रूप से आधिपत्य में रह रहे हैं और वर्तमान में भी उस भूमि पर उनका अधिपत्य है, ऐसे पात्र नागरिकों को चिन्हित कर उन्हें धारणाधिकार दिया जाए। यह निर्देश कलेक्टर होशंगाबाद श्री नीरज कुमार सिंह ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से धारणाधिकार एवं वैक्सीनेशन कार्य की विस्तार से समीक्षा की। समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत पटवारी एवं नगरपालिका के अमले के माध्यम से ऐसे पात्र जरूरतमंद व्यक्तियों का शीघ्र सर्वे करें तथा कैंप लगाकर धारणाधिकार के लिए आवेदन लिए जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि गरीब , वंचित वर्गों , पात्रों को उनका हक दिलाया जाना सुनिश्चित करें । किसी भी दशा में अनावश्यक रूप से अपात्र व्यक्तियों को लाभान्वित ना किया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने टीकाकरण अभियान की समीक्षा कर समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में टीकाकरण कार्य में गति लाएं तथा टीकाकरण केंद्रों पर शत प्रतिशत निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता है। टीकाकरण के लिए शेष रह गए नागरिकों के अनुसार टीकाकरण सत्रों का निर्धारण किया जाए तथा सचिव, रोजगार सहायक, शिक्षक आदि मैदानी अमले के माध्यम से उनका टीकाकरण केंद्रों पर मोबिलाइजेशन सुनिश्चित करें। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments