जिले मे लघु एवं ईकाइयो के वरिष्ट अधिकारियो के साथ बैठक आयोजित | Jioe main laghu evam ikaiyo ke varisht adhikariyo ke sath bethak

जिले मे लघु एवं ईकाइयो के वरिष्ट अधिकारियो के साथ बैठक आयोजित

जिले मे लघु एवं ईकाइयो के वरिष्ट अधिकारियो के साथ बैठक आयोजित

सिंगरौली- कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे एनसीएल एनटीपीसी, हिन्डालको,शासन पावर के वरिष्ट अधिकारियो के साथ बैठक आयोजित कर जिले मे लघु एवं मध्यम उद्योगो को स्थापित करने हेतु विस्तृत रूप चर्चा की गई। बैठक मे उपस्थित उद्योगिक ईकाइयो के अधिकारियो को संबोधित करते हुये कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि जिले कार्यरत बड़े उद्योगो से अच्छी राजस्व आय प्राप्त हो रही है। जिसकी देश एवं प्रदेश सहित जिले के विकास मे अहम भूमिका है। उन्होने कहा कि अपने जिले मे लघु एवं मध्यम उद्योगो की कमी है इन्हे स्थापित करने से जहा जिले मे रोजगार के अवसर प्राप्त होगे वही कम्पनियो मे लगने वाले विभिन्न मशीनरी स्पेयर पार्टो को बाहर से नही मगाना पड़ेगा।  कलेक्टर ने कहा कि इन उद्योगो की जिले स्थापना नही होने कम्पनियो को बाहर से सामग्री लानी पड़ती है। उन्होने कहा कि कंम्पनियो से निकलने वाले रा मटेरियल से भी छोटे उद्योग स्थापित हो सकते है। इसके अलावा भी उद्योगो की स्थापना होने से जिले के विकास को गति मिलेगी। बैठक के दौरान एनटीपीसी विन्ध्यांचल के ई.डी के द्वारा ऐसे उद्योगो को बड़ावा देने हेतु अपना सुझाव दिया गया। उन्होने कहा कि एनटीपीसी से निकलने वाले राखड़ को मिलाकर सीमेंट का निर्माण किया जाता है साथ राखड़ का उपयोग भवन निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्यो मे किया जाता है। उन्होने कहा कि जिले सीमेंट की फैक्ट्री स्थापित की जा सकती है।तथा एनटीपीसी मे होम पाईपो की भी बड़ी आवष्यकता होती है इसके साथ ही अन्य आवष्यक मषीनरी पार्टो की जरूरत रहती है जिन्हे बाहर से मगाया जाता है जिले मे ऐसे उद्योगो की स्थापना हो जाने से हमारी लागत भी कम हो जायेगी। वही हिन्डालको प्रोजेक्ट के अधिकारी के द्वारा सुझाव दिया गया कि जिले मे एलीम्यूना पाउडर की सहित एलम्यूनियम ग्रास के उद्योग स्थापित किया जा सकता है। बैठक मे शासन पावर के अधिकारी द्वारा सुझाव दिया गया कि हैवी मोटर प्लांट बैरिंग प्लांट कैमिकल प्लाट के भी उद्योग जिले मे स्थापित किये जा सकते है। वही एनसीएल प्रोजेक्ट के अधिकारी ने अपना सुझाव दिया कि रिसायकल के लिए स्क्रेप पदार्थ सहित कंम्पनी मे लगने वाले हैवी मशीनरी के सामानो के बनाने वाले उद्योग लगाये जा सकते है। इसके अलावा भी अन्य औद्योगिक कंम्पनियो के अधिकारियो द्वारा अपना सुझाव दिया गया। सभी के सुझाव प्राप्त करने के पश्चात कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि आप सब के सहयोग से जिले मे लघु एवं मध्यम उद्य़ोगो की स्थपना की जायेगी। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डीपी बर्मन,एसडीएम ऋषि पवार, निगमायुक्त आरपी सिंह, प्रबंधक उद्योग विभाग ए.के मंसूरी, जिला रोजगार अधिकारी संजीव सिंह सहित जिले के कार्यरत औद्योगिक कंम्पनियो के वरिष्ट अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments