कलेक्टर ने विश्व प्रसिद्व चंदेरी साडी हैंडलूम पार्क का किया निरीक्षण | Collector ne vishv prasidh chanderi sadi handloom park ka kiya

कलेक्टर ने विश्व प्रसिद्व चंदेरी साडी हैंडलूम पार्क का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने विश्व प्रसिद्व चंदेरी साडी हैंडलूम पार्क का किया निरीक्षण

अशोकनगर – कलेक्टर श्रीमती आर.उमा महेश्वरी ने तहसील चंदेरी का स्थित हैण्डलूम पार्क का निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित अधिकारियों,व्यापारियों एवं बुनकरों के साथ एक जिला एक उत्पाद अंतर्गत चंदेरी साड़ी के निर्माण एवं अन्य कार्य गतिविधियों के संबंध मंथ बैठक ली।  बैठक में कलेक्टर ने कहा कि चंदेरी साड़ी को एक जिला एक उत्पाद के तहत लिया गया है। जिले को नई पहचान दिलाने के लिए प्रत्येक स्तर पर चंदेरी साड़ी पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने बुनकरों से कहा कि चंदेरी साड़ी की मार्केटिंग के लिए सभी स्तर पर पहल जारी है। आने वाले समय में सुखद परिणाम सामने आएंगे। शीघ्र ही इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों एवं प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।  बैठक में चंदेरी साडी के व्यपारियो ने चंदेरी साडी के मार्केटिंग के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में चंदेरी साडी की मार्केटिंग मै गिरावट आई है।  कलेक्टर ने किया हैंडलूम पार्क का निरीक्षण कलेक्टर श्रीमती आर.उमामहेश्वरी ने  को तहसील चंदेरी पहुंचकर चंदेरी के हैंडलूम पार्क का निरीक्षण किया। उन्हांने चंदेरी साडी की कलात्मक सुंदरता को बारीकी से जाना । उन्होंने साडी बनाने वाले जयकार्ट हैंडलूम तथा विश्व प्रसिद्व चंदेरी साडी के कारीगरो से चर्चा कर चंदेरी साडी में सोफ्टवेयर के माध्यम बनने वाली डिजाइनों को समझा। हैंडलुम पार्क का निरीक्षण करते समय सॉफ्टवेर डिजाइनिंग कक्ष में एक कर्मचारी और बढाने के निर्देश दिए।  इस दौरान एसडीएम श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्री पी.के.इन्दौरे, हैंडलुम सहायक संचालक श्री के के गुप्ता,अरूण सोमानी, भरत पंसारी सहित संबंधित अधिकारी एवं बुनकर तथा हैंडलुम के कर्मचारी उपस्थित रहे

Post a Comment

Previous Post Next Post