कलेक्टर ने कराहल क्षेत्र का किया भ्रमण | Collector ne karahal shetr ka kiya bhraman

कलेक्टर ने कराहल क्षेत्र का किया भ्रमण

कूनो पुल का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने कराहल क्षेत्र का किया भ्रमण

श्योपुर - कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने जनपद पंचायत कराहल अतंर्गत शासकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया। साथ ही चिकित्सालय के प्रत्येक वार्ड में जाकर वस्तुस्थिति देखी गयी। साथ ही वैक्सीनेशन की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली एवं ऑक्सीजन प्लान्ट का प्रगति का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री राजेश शुक्ल उनके साथ मौजूद थे। कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने ऑक्सीजन प्लॉंट अतंर्गत बिजली फिटिंग की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कर प्लॉट प्रांरभ करने के निर्देश दिये। साथ ही चिकित्सालय में शौचालयों में प्रापर गड्डे नहीं बने है। उन्हें ग्राम पंचायत के माध्यम से शीघ्र बनवाया जाये और स्वच्छता परिसर भी स्वीकृत करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार चिकित्सालय अतंर्गत मैन गेट से एनआरसी तक सीसी रोड निर्माण के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत कराहल को ग्राम पंचायत के माध्यम से सड़क बनाने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने सेसईपुरा में रेशम केन्द्र कॉलोनी के बाढ़ प्रभावित हितग्राहिओं से चर्चा की। जिन ग्रामवासीओं के आवास नष्ट हुये उनको तत्काल आवास दिलाये जाने संबंधी कार्यवाही सहित तत्कालीन व्यवस्था के रूप में सुरक्षित जगह पर बसाने की कार्यवाही के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कराहल को दिये गये। इसी प्रकार बाढ से क्षतिग्रस्त कूनो पुल के सुधार कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये पुल का शेष शीघ्र पूरा कराया जावे। साथ ही पुल के समीप की सडक को सुधारा जाकर पक्की सडक बनाई जावे। इसी प्रकार गरीब रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों के बीपीएल में जिनके नाम नहीं है उनके नाम जोडने की कार्यवाही के निर्देश तहसीलदार कराहल को दिये। कलेक्टर सेसईपुरा की रेशम केन्द्र कॉलोनी में कैम्प लगाने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत/तहसीलदार कराहल को दिये गये। जिसमें खंड पंचायत अधिकारी/पटवारी/सचिव/सीएफटी प्रभारी/आशाकार्यकर्ता आदि अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा जिन आदिवासिओ की पट्टे की भूमि को नुकसान हुआ है, उस भूमि में मनरेगा योजना अतंर्गत भूमि सुधार की कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कराहल को दिये। शिविर में आयुष्मान कार्ड/आधार कार्ड/जॉब कार्ड वैक्सीनेशन एवं अन्य टीकाकरण की कार्यवाही, पात्र हितग्राहियों का बीपीएल कार्ड बनाये जाने संबंधी कार्यवाही, ग्रामीणों को महिलाओं के नवीन समूह गठन किये जाने के निर्देष दिये गये।

Post a Comment

0 Comments