कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण | Collector ne jila aspatal ka kiya niriksha

कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

मंदसौर - कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए एक अलग से ओपीडी सेड तैयार किया जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा की डेंगू के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए विस्तार से कार्य योजना बनाई जायेगी। ऐसे स्थान जहां से डेंगू के अधिक मरीज मिल रहे हैं, उस क्षेत्र के लिए अलग से प्लान तैयार किया जाएगा। साथ ही जहां से कम मरीज मिल रहे हैं। उसके लिए भी अलग से प्लान तैयार किया जाएगा। डेंगू के नियंत्रण के लिए मलेरिया अधिकारी को भी आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की तमाम व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए।

Post a Comment

Previous Post Next Post