अज्ञात कारणों से 23 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
बड़वाह (विशाल कुमरावत) - वार्ड नम्बर दो दारु गोदाम निवासी 23 वर्षीय निशा पिता शिवराम ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली|परिजन गणेश प्रतिमा खरीदने के लिए बाजार गए हुए थे|निशा घर पर अकेली थी|
सुचना मिलते ही बड़वाह पुलिस थाने की एसआई डोली गिरी मोके पर पहुंची|शव को बड़वाह शासकीय अस्पताल लाया गया|पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है|
Tags
khargon