कलेक्टर ने औषधीय पौधे का रोपण कर किया आयुष आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ | Collector ne aushadhiy podhe ka ropan kr kiya ayush apke dvara karyakram ka shubharambh

कलेक्टर ने औषधीय पौधे का रोपण कर किया आयुष आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ

कलेक्टर ने औषधीय पौधे का रोपण कर किया आयुष आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ

रायसेन -  आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयुष आपके द्वार कार्यक्रम का श्री उमाशंकर द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर स्थित पार्क में औषधीय पौधे का रोपण कर शुभारंभ किया गया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को भी औषधीय पौधे वितरित कर उन्हें रोपित करने तथा समुचित देखभाल करने के लिए कहा। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर सहित अन्य शासकीय सेवकों द्वारा भी औषधीय पौधों का रोपण किया गया।  राष्ट्र वर्ष 2021-22 को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। जिसके अंतर्गत विभागों द्वारा अनेक गतिविधियां संचालित की जा रही है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयुष आपके द्वार कार्यक्रम राष्ट्रीय अभियोजन के रूप से तीनी सितम्बर से प्रारंभ किया गया है। जिसमें जनसामान्य को निःशुल्क औषधीय पौधों का वितरण कराया जा रहा है।  जिला मुख्यालय पर उद्यानिकी विभाग द्वारा शासकीय नर्सरी से एक हजार औषधीय पौधों का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। जिले में आयुष, उद्यानिकी, वन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सहयोग से 1500 औषधीय पौधों का वितरण लोगों को किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post