जनपद पंचायतों के सीईओ तथा कॉमन सर्विस सेंटर के प्रभारियों के साथ संपन्न
शाजापुर - जिले में शेष रहे 2 लाख 30 हजार 499 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य 15 दिवस में पूरा करें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने आज सभी नगरीय निकायों के सीएमओ, बैठक में दिये। उल्लेखनीय है कि जिले में 5 लाख 56 हजार 474 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लक्ष्य के विरूद्ध 3 लाख 25 हजार 499 आयुष्मान कार्ड बनाए गये हैं। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह, सीएमएचओ डॉ. आर निदारिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती सुषमा भदौरिया, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एचआर सुमन, डूडा परियोजना अधिकारी श्री भूपेन्द्र दीक्षित, जनपद पंचायतों के सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ भी उपस्थित थे। कलेक्टर ने घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य पूरा करने के निर्देश दिये। परिवार के प्रत्येक सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। आयुष्मान कार्ड की पात्रता पता करने के लिए उचित मूल्य की दुकान से हितग्राहियों की सूची प्राप्त करें। साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर प्रभारी 15 दिन तक उचित मूल्य की दुकान पर बैठकर आने वाले उपभोक्ताओं के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य करें। इसके अतिरिक्त शतप्रतिशत कवरेज के लिए एमपीडब्ल्यू, एएनएम, आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की भी मदद लें।