जिला चिकित्सालय में गाय और कुत्तों का गंदगी का निवास
शाजापुर (मनोज हांडे) - मध्य प्रदेश जिला चिकित्सालय में गंदगी चारों तरफ फैली हुई है परिसर में डस्टबिन ओ को उठाने वाला और साफ सफाई करने वाला कोई नहीं है। गंदगी की बदबू से बाहर के जानवर परिसर में अपना स्थान बना रहे हैं। मरीजों का आना जाना दूभर हो गया है।
Tags
Shajapur