बसारी में राष्ट्रीय पोषण माह का जागरूकता शिविर सम्पन्न | Basari main rashtriya poshan maha ka jagrukta shivir

बसारी में राष्ट्रीय पोषण माह का जागरूकता शिविर सम्पन्न

बसारी में राष्ट्रीय पोषण माह का जागरूकता शिविर सम्पन्न

छतरपुर - क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, इकाई छतरपुर, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसारी राजनगर में राष्ट्रीय पोषण माह 2.0 के अंतर्गत विविध गतिविधियों एवं प्रतियोगिता के माध्यम से जन जागरूकता गतिविधि सम्पन्न हुई। कुपोषण से हम कैसे बच सकते है पोषण से संबंधित जानकारी बैनर एवं पोस्टर के जरिए प्रचालित की गई। कार्यक्रम में एस.के. साहू प्रचार अधिकारी ने कुपोषण मुक्त भारत की परिकल्पना के लिए राष्ट्रीय पोषण अभियान अभियान के उद्देश्य पर प्रकाश दिया तथा किशोरी बालिका, गर्भवती महिला, नवजात शिशु, एवं धात्री महिला को स्वच्छता के साथ पोषण आहार से संबंधित जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पोषण युक्त भोज्य पदार्थ और स्थानीय स्तर पर उपलब्ध खाद्य पदार्थों की उपयोग में सुधार की समझाइश दी गई। कार्यक्रम में चित्र कला, रंगोली, स्वस्थ शिशु माँ, कुर्सी दौड़ पोस्टिक थाली प्रतियोगिता आयोजित की गई। शाला प्रांगण आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया। स्वस्थ शिशु माँ प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़, चित्रकला एवं मंचीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। विजेताओं को पोषण किट देकर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0 Comments