ट्रेन में कटने से 35 वर्षीय युवक की मौत, पुलिस मौके पर पहुंची
बडवाह (विशाल कुमरावत) - नगर से तीन किलोमीटर दूर सिरलाय के समीप रेल्वे लाइन पर 35 वर्षीय दिलीप बारेला की ट्रेन से कटने से मौत हो गई। पुलिस पहुची मौके पहुंची।
मृतक के रिश्तेदार माखन लाल ने बताया कि देवास जिले के रतनपुर निवासी दिलीप बारेला सिरलाय के रेलवे ट्रेक के पास खेत मे काम करता था। बुधवार सुबह महू के ग्राम अम्बाचन्दन रिश्तेदार के घर जाने का बोल कर निकला था। गुरुवार को सुबह मृत अवस्था मे मिला।
एसआई सुनील जामले ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा बनाया। शव को बडवाह शासकीय अस्पताल लाया गया।
0 Comments