सीसी रोड खरेंजे का भूमि पूजन किया गया
धार - ग्राम पंचायत बकानखेड़ा के ग्राम गावदा में भवानी माता मंदिर प्रांगण में पूजा आरती की ओर श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। ग्राम गावदा एवं ग्राम कालिकिराय में दो_दो लाख रुपए के सीसी रोड खरेंजे का भूमि पूजन कर, ग्राम गावदा में नई प्राइमरी स्कूल भवन का उद्घाटन किया गया,ओर आने वाली 17 सितंबर को देश यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर भारती जनता पार्टी के निर्देश अनुसार बैठक रखी गई इस बैठक में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया। इसके पश्चात ग्राम पं. बकानखेड़ा के स्कूल परिसर में त्रिवेणी पौधारोपण किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के नेता भाई बंशी जी जाट,ओर ग्राम पंचायत के (सरपंच) उमेश जी बडूकिया एवं मोरसिंह जी सिंगारे, नाहरसिंह पटेल, दशरथ जी बडूकिया, देवीसिंह जी सिंगारे, महेश जी बडूक्या, सुभाष जी बडूक्या, कृष्णा जी बुन्देला, जितेंद्र जी कटारे, गुलाब जी सिंगारे, धनसिंह जी, विशाल जी, बादल जी। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के अधिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।