भारतीय किसान संघ तहसील शाजापुर के तत्वाधान में ज्ञापन सौपा गया | Bhartiya kisan sangh tahsil shajapur ke tatvadhan main gyapan sopa gyaa

भारतीय किसान संघ तहसील शाजापुर के तत्वाधान में ज्ञापन सौपा गया

माननीय प्रधानमंत्री महोदय 7 सूत्री

माननीय मुख्यमंत्री महोदय 19 सूत्री

माननीय कलेक्टर महोदय

के नाम 16 सूत्री मांगों को लेकर 

द्वारा तहसीलदार महोदय को कलेक्ट्रेट कार्यालय आकर ज्ञापन प्रेषित किया गया

जिसमें शाजापुर तहसील एवं जिले के कार्यकर्ता एवं किसान मौजूद रहे

ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई थी

भारतीय किसान संघ तहसील शाजापुर के तत्वाधान में ज्ञापन सौपा गया

(1) वर्तमान खरीफ वर्ष 2021

मैं अनेक  गांव में सोयाबीन फसलों में अधिक वर्षा एवं वायरस बाढ़ के कारण पूरी तरह चौपट हो चुकी है उनका जल्द सर्वे करवाकर राहत राशि बीमा दिलवाया जाए 

(2) वर्ष 2020 बीमा राशि एवं मुआवजे की तीसरी किस्त अभी तक किसानों के खाते में नहीं डाली गई है इस राशि को डायरेक्ट किसानों की सेविंग खातों में डाला जाए ताकि किसान इसका उपयोग आने वाले फसलों में कटाई एवं बुवाई में कर सकें

(3) शाजापुर जिले में जंगली जानवरों के कारण फसलों में भयंकर नुकसान है जिससे किसान खेती छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं जिसमें

रोजडे। जंगली सूअर। हिरण बंदर।  गोवंश।  शिर्डी आदि अनेक जानवरों को जिले से बाहर अभयारण्य में छोड़ा जाए

(4) वर्तमान में शाजापुर तहसील के प्रत्येक गांव में एरीकेशन एवं घरेलू बिजली तार एवं ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं ट्रांसफार्मर पर केबल का अभाव है इनकी मरम्मत कर लाइन व्यवस्था सुचारू की जाए

(5) सहकारी सेवा समितियों में नए खाते खुलवाने के लिए अनेक किसानों ने संपूर्ण दस्तावेज दिए जा चुके हैं छह-सात महीनों से खाते नहीं खोले जा रहे हैं इन किसानों के नए खाते खुलवा कर खाद बीज एवं ऋण दीया जाए

(6) डेरी द्वारा खरीदे जा रहे दूध के फेट के भाव बढ़ाया जाए तथा अमूल सहित अन्य कंपनी को प्रोत्साहन दिया जाए ताकि किसानों को दूध के भाव मिल सके

(7) केंद्र सरकार द्वारा घोषित योजनाओं का लाभ बैंक के अड़ियल रवैया के कारण पात्र किसानों को नहीं मिल पाता अतः किसानों के सहयोग के लिए हेल्पलाइन नंबर एवं प्रत्येक जिले में एक समन्वय अधिकारी की नियुक्ति की जाए 

ताकि किसानों को बैंकों की अनावश्यक चक्कर एवं भ्रष्टाचार का शिकार ना होना पड़े

(8) किसानों को खेती में अत्यधिक लागत का सामना करना पड़ रहा है के लिए कृषि कार्य में लगने वाले सभी यंत्र एवं रासायनिक दवाई खाद बीज सभी कृषि यंत्र पर जीएसटी बिल्कुल समाप्त की जाए ताकि किसानों को कम खर्च में उपलब्ध हो सके

(10) जिले की कृषि उपज मंडी में 10 से 50 टन क्षमता वाला बड़ा तोल कांटा लगा हुआ है मंडी बोर्ड भोपाल के आदेश होने के बावजूद किसानों का माल नहीं तोला जाता है इस समस्या पर ध्यान आकर्षित कर किसानों को माल एवं समय की बचत हो सके इसके लिए बड़ा तोल कांटा पर माल तोलने का तुरंत आदेश किया जाए

(11) भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए घोषित योजनाओं के सफल संचालन के लिए जिला स्तर पर किसान प्रतिनिधियों के साथ एक निगरानी समिति बनाई जाए जिससे दूरदराज एवं गांव में रहने वाले किसानों को योजना की जानकारी एवं क्रियाएं सफलतापूर्वक किया जा सके

(12) किसानों को ट्रांसफार्मर पर किसान अनुदान योजना पहले की तरह लागू की जाए एवं ट्रांसफॉर्मर का कोटा बड़ा कर आवेदक किसान को सुगमता से ट्रांसफार्मर दिलवाया जाए

उक्त सभी मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ के सैकड़ों कार्यकर्ता उन्हें तहसील कार्यालय जाकर ज्ञापन प्रेषित किया ज्ञापन कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ता

(12) पीएम एवं मुख्यमंत्री सम्मान निधि योजना में 1 जनवरी 2018 के बात के समस्त नए किसान इस योजना से वंचित है उन सभी नए किसानो को पोर्टल पर चढ़ाएं जाएं ताकि उन्हें सम्मान निधि का लाभ मिल सके

उक्त ज्ञापन के माध्यम से समस्याओं पर अपना ध्यान आकर्षित कर संबंधित कार्यालयों के माध्यम से समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करवा कर किसान हित में अपनी भूमिका अदा करें।

ज्ञापन कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ता  जिला सह मंत्री अनिल पाटीदार जिला मीडिया प्रभारी मुकेश पाटीदार जिला सदस्य ललित नागर तहसील अध्यक्ष सतनारायण पाटीदार तहसील मंत्री ज्ञान सिंह गुर्जर तहसील सा मंत्री मांगीलाल पाटीदार तहसील उपाध्यक्ष विजय गुरु युवा वाहिनी संयोजक दिनेश मंडलोईतहसील कार्यकारिणी सदस्य बने सिंह गुर्जर संजय गुर्जर तहसील उपाध्यक्ष गजराज सिंह राजपूत सुशील सदस्य बलवान सिंह सेंदव सदस्य दयाराम पाटीदार इंदु भगत आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे जानकारी तहसील मीडिया प्रभारी कमल कराड़ा ने दी।

Post a Comment

0 Comments