बीमारी से पीड़ित युवक ने एक्वाडक्ट पुल से छलांग लगाकर की आत्महत्या
बड़वाह (विशाल कुमरावत) - सिरलाय निवासी 33 वर्षीय हुकुम पिता प्रीतम ने एक्वाडक्ट पुल से छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली|परिजनों ने बताया कि हुकुम पिछले कई दिनों से केंसर की बीमारी से पीड़ित था|गोताखोरों की टीम ने युवक को बाहर निकाल कर बड़वाह शासकीय अस्पताल लाए|जहा चिकित्सको ने मृत घोषित किया|सुचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची|
गुरुवार को हुकुम ने दोपहर में अचानक एक्वाडक्ट पुल से छलांग लगा दी|नीचे पत्थर पर गिरने के कारण मोके पर ही दम तोड़ दिया|तुरंत ही गोताखोर सुनील केवट,राजू वर्मा,देवेन्द्र केवट,लक्षण रावत,भुरु नाव से मोके पर [पहुंचे|हुकुम को निकाल कर बाहर लाया गया|इसके बाद राहगीरों की मदद से सीधे बड़वाह शासकीय अस्पताल ले गए|जहा चिकित्सको ने मृत घोषित किया|सुचना मिलते ही भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष लक्षमण काग सहित रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे|
Tags
khargon