बीमारी से पीड़ित युवक ने एक्वाडक्ट पुल से छलांग लगाकर की आत्महत्या | Bimari se pidit yuvak ne aquaduct po se chhalang lagakar ki atmahatya

बीमारी से पीड़ित युवक ने एक्वाडक्ट पुल से छलांग लगाकर की आत्महत्या

बीमारी से पीड़ित युवक ने एक्वाडक्ट पुल से छलांग लगाकर की आत्महत्या

बड़वाह (विशाल कुमरावत) - सिरलाय निवासी 33 वर्षीय हुकुम पिता प्रीतम ने एक्वाडक्ट पुल से छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली|परिजनों ने बताया कि हुकुम पिछले कई दिनों से केंसर की बीमारी से पीड़ित था|गोताखोरों की टीम ने युवक को बाहर निकाल कर बड़वाह शासकीय अस्पताल लाए|जहा चिकित्सको ने मृत घोषित किया|सुचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची| 

गुरुवार को हुकुम ने दोपहर में अचानक एक्वाडक्ट पुल से छलांग लगा दी|नीचे पत्थर पर गिरने के कारण मोके पर ही दम तोड़ दिया|तुरंत ही गोताखोर सुनील केवट,राजू वर्मा,देवेन्द्र केवट,लक्षण रावत,भुरु नाव से  मोके पर [पहुंचे|हुकुम को निकाल कर बाहर लाया गया|इसके बाद राहगीरों की मदद से सीधे बड़वाह शासकीय अस्पताल ले गए|जहा चिकित्सको ने मृत घोषित किया|सुचना मिलते ही भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष लक्षमण काग सहित रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे|

बीमारी से पीड़ित युवक ने एक्वाडक्ट पुल से छलांग लगाकर की आत्महत्या

Post a Comment

Previous Post Next Post