शासकीय विद्यालय में मिट्टी के गणेश बनाओ प्रतियोगिता का किया आयोजन
शाजापुर/मो.बड़ोदिया (मनोज हांडे) - गुरुवार को समीपस्थ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चोमा में विज्ञान एवं स्वास्थ्य जागरूकता वर्ष 2021 इको क्लब के संयुक्त बैनर में आज विद्यालय स्तर पर मिट्टी के गणेश बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य आत्माराम गुर्जर के सानिध्य में किया गया, जिसमें बच्चों ने अपने हाथों से मिट्टी के श्री गणेश जी की मूर्ति बनाईं। वही विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने घरों पर मिट्टी के श्री गणेश स्थापित करने का संकल्प लिया गया। विद्यालय के अधिकतर विद्यार्थियों ने सहभागिता की, प्रतियोगिता का उद्देश्य स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण पर आधारित रहा प्रतियोगिता में कु.भावना माखन सिंह प्रथम स्थान एवं कु.पायल बाबूसिंह द्वितीय स्थान एवं कु.भावना नरेंद्र सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
0 Comments