घोरावाडी मै हुआ युवक कांग्रेस का गठन
धनौरा/हर्रई (जयकुमार डेहरिया) - आज दिनांक 0 8/09 2021 दिन बुधवार को ग्राम घोरावाडी में माननीय पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी सांसद नकुलनाथ जी 'अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह जी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील नेमा जी क्षेत्र के पर्यवेक्षक शैलू सेंगर जी के निर्देशानुसार ब्लाॅक युवक कांग्रेस अध्यक्ष जयकुमार डेहरिया 'ब्लॉक सेवादल अध्यक्ष मनीष डेहरिया' युवक कांग्रेस ब्लाॅक कार्यवाहक अध्यक्ष प्रेमशा भलावी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें संगठन की मजबूती के विषय में चर्चा की गई तथा मक्का के पंजीयन ना होने पर शासन के खिलाफ विरोध जताया गया तथा कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपने की बात बैठक में रखी गई 1 बूथ 20 यूथ का गठन किया गया जिसमें सभी युवाओं ने लगन से कांग्रेस व संगठन को मजबूत करने में कार्य करने की शपथ ली बैठक में उपस्थित बलराज ताराम दुर्गा धुर्वे देवी प्रसाद डेहरिया गौतम सिंह ताराम हरगोविंद यहके ' रामकुमार उईके' अनीश उइके सियाराम पंद्राम ' मुरारी ताराम अरविंद ताराम आदि उपस्थित रहे ।