भारत विकास परिषद का शपथ ग्रहण एवं सेवा सम्मान समारोह | Bharat vikas parishad ka shapath grahan evam seva samman

भारत विकास परिषद का शपथ ग्रहण एवं सेवा सम्मान समारोह

समाजसेवी संस्थाओं, शासन प्रशासन समाजसेवको का किया भावभीना सम्मान

भारत विकास परिषद का शपथ ग्रहण एवं सेवा सम्मान समारोह

धामनोद (मुकेश सोडानी) - सामाजिक संगठन भारत विकास परिषद धामनोद का शपथ ग्रहण एवं सेवा सम्मान समारोह का शनिवार को साई मैरेज गार्डन धामनोद में आयोजित किया गया  कार्यक्रम की अध्यक्षता संपत खुराडिया राष्ट्रीय वित्त मंत्री, भाविप ने की जबकि अतिथि के रूप में अरविंद बन्डी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं रीजनल अध्यक्ष, रजनीश चौरड़िया राष्ट्रीय मंत्री वित्त, प्रमोद सेठिया प्रांतीय अध्यक्ष, महेंद्र पाटीदार प्रांत सह प्रमुख ग्राम विकास एवं मनीष बिसानी प्रांतीय महासचिव रहे ।

आयोजन में देहदान हेतु रेवाशंकर नामदेव,, पौधारोपण हेतु टीम वृक्षम,विज्ञान जागरूकता सेमिनारों हेतु रवि कुमार वर्मा अंतरिक्ष वैज्ञानिक का तो दूसरी ओर चाइनीज वायरस जनित महामारी के दौरान विभिन्न तरह की पीड़ित मानवता की सेवाओं हेतु स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत, पुलिस विभाग, तहसील प्रशासन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, डॉ कुसुम पाटीदार ईएनटी विशेषज्ञ, कॉटन ट्रेडर्स एंड जिनर्स एसोसिएशन, मां अन्नपूर्णा रोगी सेवा एवं पारमार्थिक संस्था, लायंस परिवार, रोटरी परिवार,  विद्युत विभाग, पारेश्वर सेवा धाम समिति धामनोद,के साथ खलघाट मुक्तिधाम में शवदाह करने वाले मनोज मेवाती एवं टीम तथा विपरीत परिस्थितियों में वैक्सीनेशन कार्यक्रम में सहयोग हेतु  सेवादारों का सम्मान किया गया।

स्कूल में बंद रहने के बावजूद राष्ट्र निर्माता शिक्षकों के द्वारा ऑनलाइन एवं अन्य माध्यमों से शिक्षण कार्य को निरंतर जारी रखने के लिए शिक्षकों के सम्मान में जमकर तालियां बजाई गई ।

आयोजन का प्रारंभ दीप प्रज्वलन  एंव राष्ट्रीय गीत से किया गया । 

आयोजन में भारत विकास परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री भीष्म दुबे, प्रांतीय शाखा विस्तारक वीरेंद्र जैन के साथ परिषद की धार, धरमपुरी राजगढ़ एवं इंदौर शाखा से भी प्रतिनिधि मौजूद रहे । इसके अलावा विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि विद्यालयों के संचालक गणमान्य नागरिक एवं अन्य मौजूद रहे ।

संचालन विजय नामदेव ने किया और आभार सचिव महादेव नामदेव ने माना । अंत में राष्ट्रगान एवं सहभोज के साथ कार्यक्रम समापन हुआ ।

Post a Comment

Previous Post Next Post