गड्ढों को लेकर स्थानीय लोगो का फूटा आक्रोश किया चक्काजाम | Gaddho ko lekar sthaniya logo ka futa akrosh kiya chakkajam

गड्ढों को लेकर स्थानीय लोगो का फूटा आक्रोश किया चक्काजाम 

परिषद के जिम्मेदारों को बुलाने की  मांग परअड़े मौके पर पुलिस

गड्ढों को लेकर स्थानीय लोगो का फूटा आक्रोश किया चक्काजाम

धामनोद (मुकेश सोडानी) - पुराने बस स्टैंड से सुंदरेल चौराहे तक यानी पुरानी बस्ती मार्ग के तिराहे तक गड्ढे ही गड्ढे हो गए।। बरसात में यह स्थिति विकराल रूप ले लेती है। नगर परिषद द्वारा कई बार गड्ढों में पैच वर्क किया गया  किंतु लोगों ने स्थाई हल की मांग की है

लोगों का आरोप है कि लीपापोती के नाम पर नगर परिषद ने रविवार के दिन गड्ढों के ऊपर मुरूम डलवादी। जिससे स्थानीय रहवासी नाराज हो गए, लोगों ने देखते ही देखते स्थानीय रहवासियों ने  विरोध स्वरूप मार्ग को बंद कर दिया। कुछ ही देर में वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

गड्ढों को लेकर स्थानीय लोगो का फूटा आक्रोश किया चक्काजाम

परिषद के जिम्मेदारों खिलाफ जमकर नारेबाजी

मौके पर लोगों ने जमकर परिषद पर अपनी भड़ास निकाली, स्थानीय परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वंहा धामनोद थाने से पुलिस बल भी पहुंचा आक्रोशित लोगों का कहना था कि यहां पर सीसी रोड निर्माण कार्य स्वीकृत है, उसके बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा ।जबकि  यह समस्या बार-बार उत्पन्न होती है लोग दिनभर गिरते पड़ते रहते हैं। जिम्मेदारों को भी कई बार अवगत कराया लेकिन समस्या के निराकरण के लिए ध्यान नहीं दे पाए। इसी को लेकर अब आम जनों का गुस्सा फूट पड़ा दोनों और रास्ता बंद होने से वाहनों की लंबी कतार लग गई।

स्थानीय लोग मौके पर उच्च अधिकारियों के आश्वासन मिलने की बात करते रहे उन्होंने बताया कि यहां से तभी हटेंगे जब शीघ्र रोड निर्माण का आश्वासन मिले  अंत में एसडीएम राहुल चौहान द्वारा फोन से दो दिन में समस्या के निराकरण के आश्वासन  बाद चक्का जाम हटाया गया

Post a Comment

0 Comments